




बगहा। बड़ी खबर आ रही है बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बसंतपुर पंचायत के बसंतपुर मसान नदी घाट से जहाँ पशु के लिए चारा लेकर लौट रही एक 15 वर्षीय किशोरी की मसान नदी पार करने के दौरान पैर फिसलने से किशोरी की डूबने से मौत होने की सूचना मिल रही है। वही स्थानीय गोताखोरों के द्वारा किशोरी के शव की तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक बसंतपुर टोला वार्ड संख्या 06 निवासी शंकर यादव की करीब 15 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना चौतरवा थाना को दी है। सूचना मिलते ही थाना द्वारा इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को देते हुए घटना स्थल पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुँच कर घटना की जांच में जुटी हुई है।