बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा और एमएलसी भीष्म सहनी ने दिवंगत जदयू नेता बिभव राय के परिवार से की मुलाकात,निष्पक्ष जांच और हत्यारों को सजा दिलाने का दिया आश्वासन।

0
736



Spread the love

लोगों ने सुसाशन के दावे को बताया खोखला,लचर विधि व्यस्था को लेकर सांसद और एमएलसी से पूछा सवाल

बगहा/भितहाँ। बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा और एमएलसी भीष्म सहनी ने शनिवार को दिवंगत जदयू नेता बिभव राय के भितहा स्थित गुलरिया आवास पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और सांत्वना दी.परिवार के सदस्यों ने सांसद से निष्पक्ष जांच कर हत्यारों को सलाखों के अंदर पहुंचाने और कड़ी सजा दिलाने की मांग की.सांसद सुनील कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि जदयू नेता बिभव राय की हत्या की जांच के लिए बगहा एसपी द्वारा टीम गठित की गई है और जल्द ही अपराधियों तक पुलिस पहुंच जाएगी.वही स्थानीय लोगों ने सांसद से पूछा की क्या सरकार की सुशासन के दावे खोखले है.सरकार अपने कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है।

तो सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार सुशासन की सरकार है और इसमें कोई भी असामाजिक तत्व बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने कहा कि जहां हत्या हुई उस चौक पर काफी लोग होंगे अगर लोग तत्पर होते तो अपराधियों को वही मार कर मौत की घाट उतार देते.सबको को तत्पर रहना होगा.और तत्परता की जरूरत है.प्रशासन तत्पर है.हम लोग भी तत्पर है और तत्परता के साथ जो भी दोषी हैं वह बख्शे नहीं जायेंगे.वही जदयू नेता बिभव राय की हत्या से आक्रोशित लोगों ने जदयू एमएलसी भीष्म सहनी से सवाल पूछा की जदयू की सरकार अपने नेताओं की सुरक्षा नहीं कर सकती तो आम लोगों की सुरक्षा की क्या गारंटी है.लोगों ने कहा सुशासन के दावे खोखले है.आय दिन चोरी लूट हत्याएं और साइबर क्राइम जैसी घटनाएं हो रही है.जदयू के स्थानीय सांसद और विधायक को लचर विधि व्यस्था को लेकर जवाब देना होगा. लगातार हत्याएं हो रही है बावजूद जदयू सरकार सुशासन का खोखला दावा कर रही है.लोगों का विश्वास सरकार से उठते जा रहा है.जदयू एमएलसी भीष्म सहनी ने कहा कि सरकार अपराधों पर काबू पाने के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी होगी.उन्होंने कहा कि सुशासन के दावे खोखले नहीं हैं.जदयू सरकार ने अपराधों पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और आगे भी उठाए जाएंगे।

भीष्म सहनी ने कहा कि जदयू सरकार अपने नेताओं की सुरक्षा के साथ-साथ आम लोगों की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है.इस हत्याकांड से सरकार मर्माहत है.अपराधी कितना भी सातिर क्यू न हो पकड़ में आ ही जाता है.कानून के तहत अपराधियों को सजा मिलेगा.स्थानीय लेवल पर चूक हुआ यह संज्ञान में है इस पर करवाई होगी.ये सुशासन की सरकार है.भयमुक्त सरकार है. घटना के संबंध में करवाई होने जा रहा है.दो तीन के अंदर इसका परिणाम सामने आएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here