




बगहा। बिहार में शराब व सफेद बालू की बंदी के वावजूद भी शराब व बालू बहुत ही आसानी से अपने गंतव्य जगहों पर पहुँचाई जा रही है। बता दें कि बगहा में कई जगहों पर जैसे मसान नदी हो या गंडक नदी का बालू आसानी से निकाल कर कारोबारी अपना कारोबार प्रतिदिन कर रहे है प्रसाशन की नाक के नीचे से। बालू माफियाओं द्वारा पुलिस प्रशासन के आंख में धूल झोंकते हुए अपना धंधा जोरो पर कर रहे हैं।
बगहा नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन और खनन विभाग के कड़ी कारवाही के बावजूद भी देखा जाए तो बालू माफियाओं के द्वारा बालू खनन थमने की नाम नहीं ले रहा है। वही आज रविवार को बगहा नगर थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर चौक के समीप से बालू लदे तथा ओभर लोड सीमेंट लदे दो ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है। वही जप्त हुए ट्रैक्टर ट्राली के बारे में थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि बालु वाली ट्रैक्टर ट्राली के बारे में खनन विभाग को सुचना दे दिया गया है। खनन विभाग के आने के बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी।