वार्षिकोत्सव उमंग कार्यक्रम 2024 में 18 विद्यार्थियों को कॉपी कलम, मेडल व प्रगति पत्र वितरण किया गया।

0
1021



Spread the love

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत राजकीय श्री हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पतिलार के परिसर में सोमवार को वार्षिकोत्सव उमंग 2024 कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संजय प्रसाद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा मानव का सर्वोत्तम धन है। जिसे प्राप्तकर बच्चे नया जीवन प्राप्त करते हैं। सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाकर एक परिवर्तन का अलख जगाने का प्रयास किया है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान,चुटकुले,लघु नाटक व अन्य प्रस्तुति द्वारा सभी का मन मोहा। प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस अवसर पर वर्ग 9,10,11 व 12 के 18 छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र,मेडल, कॉपी व कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया।

साथ ही आगे भी बेहतर करने को कहा गया। मौके पर शिक्षक रंजीत कुमार चौधरी,गुड़िया कुमारी,अभिलाषा कुमारी, वीणा कुमारी,पूजा कुमारी,रिपुंजय राव,सुधीर कुमार,पंकज कुमार मिश्र समेत दर्जनों शिक्षक व अवकाश प्राप्त शिक्षक बच्चा मिश्र तथा श्री नारायण शुक्ल मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here