चैनपुर में आगलगी की घटना में 3 घर जले, लाखो का हुआ नुकसान, 3 मवेशी झुलसे।

0
710

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के बहुअरवा पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 5 चैनपुर में अचानक लगी आग के कारण 3 परिवारों का घर जलकर राख हो गया । आगलगी की इस घटना में कपड़ा , बर्तन , गहना , अनाज , फर्नीचर समेत अन्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई तथा घर मे बंधी 3 मवेशी आग से झुलस गए । इस घटना में लाखो की क्षति होने का अनुमान है ।

हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया । खबर के मुताबिक राजू महतो , विजय महतो , विनय महतो का परिवार समेत घर के सभी लोग सो रहे थे। तभी सुबह आग की लपटें उठता देख ग्रामीणों ने आग लगने का शोर मचाने लगे। इस दौरान शोर सुन घर में सो रहे सभी लोग घर से बाहर भागे।इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया और घर धू धू कर जलने लगा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अंचल अधिकारी राजीव रंजन को दी उन्होंने राजस्व कर्मचारी पिंटू कुमार को घटनास्थल पर भेजा । उन्होंने घटना का जायजा लेते हुए कहा कि क्षति का आकलन कर अग्नि से पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ दिया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here