बुलंद हौसले की मिसाल है मझौलिया के सेमरा घाट सब्जी विक्रेता की पुत्री साक्षी कुमारी, बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 465 यानी 93 प्रतिशत अंक लाकर प्रखंड का नाम किया रौशन, घर परिवार समेत क्षेत्र में खुशी की लहर।

0
1268



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। कहते हैं कुछ बेहतर कर दिखाने की इच्छा हो और इरादे बुलंद हो तो रास्ते निकल ही जाते हैं……
कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मझौलिया प्रखंड के बरवा सेमरा घाट निवासी सब्जी विक्रेता राज किशोर प्रसाद गुप्ता की पुत्री साक्षी कुमारी ने बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 465 यानी 93% अंक लाकर मझौलिया प्रखंड का नाम रौशन किया है। सब्जी टोकरी में रखकर बेचने वाले के पुत्री की इस सफलता के बाद हर कोई काफी खुश है। साक्षी कुमारी के पिता ग्रामीण परिवेश में रहकर अपनी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। वह लगातार 20 वर्षों से सब्जी बेचकर अपनी तीन लड़की वह दो लड़कों का भरण पोषण करते हैं।

साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय दादा – दादी माता-पिता समेत अपने गुरुजनों को देते हुए कहा कि अपने ऊपर विश्वास करे और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहे तो सफलता अवश्य मिलती है। साक्षी कुमारी ने बताया कि उसका लक्ष्य पढ़ लिखकर डॉक्टर बन समाज सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा अंशु प्रिया पब्लिक स्कूल सरीसवा तेलिया पट्टी से हुई है तथा मैट्रिक की पढ़ाई हरगुन उच्च विद्यालय सरीसवा
से हुई है । पंचायत के मुखिया शौकत अली ने साक्षी कुमारी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। वही अंशु प्रिया पब्लिक स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने कहां की साक्षी बचपन से ही मेघावी छात्र थी। हम सभी उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।इस मौके पर शिक्षक त्रिभुवन कुमार राय , आलोक कुमार , अमन कुमार , कमलेश कुमार गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता , महम्मद मुस्ताक , सशीभूषण कुमार समेत अन्य शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here