




बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत पतिलार पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 35 पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 12 लाभुकों का टीकाकरण किया गया। इस संदर्भ में ए एन एम उर्मिला कुमारी ने बताया कि लाभुकों को ओ पी भी, रोटा,बीसीजी, आइ पी भी, पी सी वी, एम आर, जेई, डीपीटी,टीडी आदि के टीके लगाए गए। लाभुकों में 0 से 2 वर्ष तक के बच्चे,गर्भवती महिला व किशोरियां रही। वही मौके पर सेविका कृष्णा प्रियदर्शिनी, फैसीलेटर मिथिलेश शुक्ला,आशा चंदा देवी ने लाभुकों को मौसम के अनुकूल कई सावधानियों के बारे में जानकारी दी। विशेष रूप में नौनिहालों के सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। वही सफाई का महत्व बताते हुए कहा कि संक्रामक बीमारियों का जन्म व फैलाव का मूल कारण गंदगी है। अपने घर व आसपास की सफाई रखना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर बीमारियां गंदगी के कारण ही फैलती हैं। वही छोटे बच्चों को गंदगी से काफी दूर रखें। इससे स्वच्छता के साथ स्वास्थ्य लाभ मिलता है। जिससे काफी आर्थिक बचत भी होतीहै।