




बगहा/चौतरवा। बगहा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में बुधवार की शाम लगभग 10000 लीटर जब्त शराब विनष्ट किया गया। इस बावत एस डी पी ओ कुमार देवेन्द्र ने बताया कि बगहा अनुमंडल क्षेत्र के आधा दर्जन थानों में जब्त लगभग 10000 लीटर जब्त शराब को विनष्ट किया गया। एस डीपीओ ने बताया कि पिपरासी, ठकराहा,धनहा,भैरोगंज व चौतरवा थाना में जब्त शराब विनष्ट किया गया। वही सर्वाधिक चौतरवा थाना में जब्त साढ़े सात हजार लीटर अंग्रेजी शराब जो पिछले फरवरी माह में जब्त किया गया था शामिल है। इस अवसर पर सी ओ बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर प्रभुनाथ सिंह,चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार समेत दर्जनभर पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।