शुगर इंडस्ट्रीज मझौलिया में गन्ना पेराई सत्र का हुआ समापन, गन्ना महाप्रबंधक ने किसानों और श्रमिकों के प्रति जताया आभार।

0
776



Spread the love

बेतिया/मझौलिया। शुगर इंडस्ट्रीज ने 117 दिनों के पेराई सत्र के दौरान 54.26 लाख गन्ना क्विंटल गन्ना की पेराई किया।रविवार की देर रात जीएम केन डॉ.जय प्रकाश त्रिपाठी,जीएम कमर्शियल यू एन राय, जीएम इंजीनियरिंग संतोष कुमार ,जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, डिप्टी जीएम विजय आनंद, सीनियर मैनेजर एचआर रामकांत मिश्रा,सीसीएम अखिलेश सिंह आदि ने डोंगा पर गोलबंद होकर नारियल फोड़ कर सत्र का समापन किया।मौके पर उपस्थित गन्ना विभाग के कर्मियों तथा किसानों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा किया गया।जीएम केन डॉ.त्रिपाठी ने कहा कि टीम वर्क की बदौलत सुचारू रूप से गन्ना पेराई सम्पन्न हुआ। उन्होंने सफल पेराई सत्र के लिए किसानो और श्रमिकों को साधुवाद देते हुए कहा कि किसान श्रमिक और प्रबंधन एक दूसरे के पूरक है। निर्धारित लक्ष्य हासिल करने में इनका प्रमुख योगदान रहता है।सीनियर मैनेजर एच .आर रमाकान्त मिश्रा ने बताया कि पेराई सत्र के दौरान कोई खतरा नही हुआ।कारखाना में दुर्घटना का शून्य होना बड़ी बात है। उन्होंने श्रमिकों के योगदान की सराहना की।सत्र के समापन से मझौलिया में चहल पहल में कमी आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here