आर .पी मेमोरियल हाई स्कूल मझौलिया में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया 7 वाँ वार्षिक उत्सव।

0
913



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड के हरिपड़ी रोड़ स्थित आर .पी मेमोरियल हाई स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ सातवां वार्षिक उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस . टी नवी , भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश , पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा , आर .पी मेमोरियल हाई स्कूल के निदेशक विजय कुमार यादव तथा मदर्श इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सूरज कुमार ने शिरकत की तथा संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के निदेशक विजय कुमार यादव ने आगंतुक अतिथियों को फूल माला पहनकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्रा ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया ।

कई छात्र – छात्राओं ने एकांकी , नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। पर्यावरण, पेड़ की अंधाधुंध कटाई से हानि, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र – छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालिया बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया । अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस . टी नवी ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है। शिक्षकों को बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। भाजपा अनुसूचित जाती मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह मझौलिया मुखिया सत्य प्रकाश ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास के लिए इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधि समय-समय पर होते रहना चाहिए छात्रों को अपने जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित जरूर करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत अति आवश्यक है ।मझौलिया पंचायत के पूर्व मुखिया हरि शंकर शर्मा ने कहा कि
अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है । वही
मदर्श इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक सूरज कुमार ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । तथा आर .पी मेमोरियल हाई स्कूल के निदेशक विजय कुमार यादव ने स्कूल की उपलब्धियां के बारे में बताया। मंच का संचालन आकाश कुमार, तेजस्वी कुमार ,
आलिया परवीन, शिवानी कुमारी ,बादल कुमार , साहेब आलम ने की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार, शिक्षक दीपक कुमार , प्रदीप कुमार , रविंद्र नाथ ठाकुर , अखिलेश कुमार , महेंद्र पांडे , मोहम्मद इम्तियाज शिक्षिका गीता देवी , फिरदोष खातून , फिजा खातून , सबरीन प्रबीन , पलक कुमारी सहित यूनुस आलम , चुमन कुमार मेराज आलम सहित अभिभावक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here