




बगहा/चौतरवा। शिक्षा और रोजगार पर निरंतर कार्य करने वाली राइटर्स कम्युनिटी की टीम ने चौबरिया हरिजन टोला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को 100 छात्रों के बीच बैग का वितरण किया। संस्था ने बिज पल्स मीडिया के साथ मिलकर इस सामाजिक कार्य को पूरा किया। बता दें कि राइटर्स कम्युनिटी भारत की फ्रीलांस मार्केटप्लेस है जो कंटेंट क्रिएशन, इंटर्नशिप और वर्चुअल सपोर्ट पर कार्य करती है। संस्था का उद्देश्य फ्रीलांसिंग को बढ़ावा देना तथा महिलाओं तथा दिव्यांग जनों हेतु भी घर बैठे रोजगार उपलब्ध रोजगार उपलब्ध कराना है। वहीं लोकल टू ग्लोबल के उद्देश्य पर कार्य कर रही बिज पल्स मीडिया बिहार सरकार द्वारा फंडेड एक स्टार्टअप है जो मार्केटिंग एवं आउटडोर एडवरटाइजमेंट पर कार्य कर रहा है। इन दोनों संस्थानों के संस्थापक अंकित देव अर्पण हैं और अंकिता कुमारी हैं।
बैग वितरण कार्यक्रम में बिज पल्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एवं राइटर्स कम्युनिटी की निदेशिका अंकिता कुमारी उपस्थित रहीं एवं उन्होंने बैग बांट कर छात्रों को पढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा पिछले 3 वर्षों से छात्रों में शिक्षण सामग्री बांटी जा रही है, एवं हमारा प्रयास है कि हम आगे भी ऐसे कार्य करेंगे। वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौबरिया के प्राचार्य प्रभात राम ने बताया कि अंकित देव अर्पण और अंकिता कुमारी इस विद्यालय के छात्र रह चुके हैं, आज दो कंपनियां शुरू करने और उसके कुशल संचालन इस विद्यालय के लिए यह कदम उठाना एक अच्छी पहल है, और हम इसकी सराहना करते हैं। ऐसे कार्य निश्चित रूप से बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। वहीं विद्यालय की शिक्षिका विमल कुमारी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि सुदूर क्षेत्र के छात्रों के बीच यह प्रयास किया गया। यहां के छात्रों के पास संसाधनों का आभाव है। बिहार सरकार निश्चित रूप से छात्रों के मदद का हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन अब निजी संस्थानों के सहयोग से शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। इस बैग वितरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार वर्मा, अली आजम अंसारी उपस्थित रहें। साथ ही बिज पल्स मीडिया के संरक्षक संजीव दूबे, तथा ग्रामीणों में परमिला देवी, शीला देवी, जय गोविंद राम, बबिता देवी एवं अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित रहें एवं सभी ने राइटर्स कम्युनिटी एवं बिज पल्स मीडिया के इस साझा प्रयास को सराहा।