अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज, पुनः प्रमुख की कुर्सी पर सूक्ता मुखी हुई काबीज।

0
1189



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी पर लगाया गया अविश्वास प्रस्ताव धराशाही हो गया तथा पुनः एक बार फिर से प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर सूक्ता मुखी काबिज हो गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि प्रखंड में कुल 38 पंचायत समिति सदस्य हैं। 14 समिति सदस्यों ने पहली जनवरी को प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था।इस आलोक में सभी समिति सदस्यों को सूचित किया गया था। इसी संदर्भ में बुधवार को प्रखंड सभागार में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मतदान की प्रक्रिया किया जाना था। लेकिन 38 समिति सदस्यों में मात्र तीन ही सदस्य रुबीना खातून, गायत्री देवी और अरविंद कुमार सदन में उपस्थित हो सके। जिसके कारण मतदान की प्रक्रिया नहीं हो पाई क्योंकि कम से कम 20 समिति सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य थी। उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर एक बार फिर से सूक्ता मुखी का कब्जा बरकरार रहा।
अविश्वास प्रस्ताव में सफल होने पर प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी को समिति सदस्यों एवं समर्थकों ने फूलमाला पहनाया तथा रंग गुलाल उड़ाकर हर्ष व्यक्त किया।

अपने संबोधन में प्रखंड प्रमुख सूक्तामुखी ने इसे विश्वास भरोसा ईमानदारी और कार्य कुशलता का जीत बताया तथा कहा कि सबका साथ सबका विश्वास और सबका विकास उनका लक्ष्य रहा है। प्रखंड के विकास के लिए सेवा भाव से सदैव तैयार रहूंगी। हर्ष व्यक्त करने वालों में समाजसेवी मंटू कुशवाहा , राकेश कुशवाहा, अशोक कुमार, मुन्ना कुमार, अमित कुमार, सुभाष कुमार, लड्डू कुमार, बिंदु यादव, डॉ रमेश, उप प्रमुख नरेश यादव, चंदन यादव, अरविंद कुमार, आनंद कुमार, मनबोध यादव, राजेश्वर प्रसाद, विकास कुमार, प्रभु नारायण सिंह, विक्रम साह, टूना सिंह, गणेश साह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here