जल जमाव की समस्या से ग्रामीणों को मिलेगी राहत।

0
645



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। सड़के किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए जीवन रेखा की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। और जब बात विशेष कर ग्रामीण क्षेत्र के लिए हो तो ये सड़के संभावनाओं और विकास के नए द्वार खोलती है। जल जमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को मझौलिया प्रखंड अंतर्गत चनायन बांध पंचायत के वार्ड नंबर 10 अरनहवा में लगभग चार लाख रुपए की लागत से महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत पेबर ब्लॉक से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से हम जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। इस सड़क निर्माण से बरसात के दिनों में आने जाने में सहूलियत होगी तथा कोई कठिनाई उत्पन्न नहीं होगी। सड़क निर्माण कार्य में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि परिवार के भरण पोषण के लिए दिल्ली पंजाब जैसे शहरों में मजदूरी करने वास्ते जाना पड़ता था। अब पंचायत में ही पंचायत के मुखिया गिरिजा देवी पति समाजसेवी शिव शंकर यादव द्वारा मनरेगा योजना से रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। मौके पर समाजसेवी नारायण प्रसाद, प्रमोद यादव , जय प्रकाश प्रसाद, जितेंद्र प्रसाद , तिलकधारी प्रसाद , बीरेंद्र प्रसाद आदि ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here