बगहा। बगहा बेतिया मुख्य मार्ग के एनएच 727 चौतरवा एयरटेल टॉवर के बगल में शुक्रवार को रेहान ऑटो पार्ट्स एवं मोटरसाइकिल वर्क शॉप का भव्य उद्घटान किया गया है।वही इस उद्घाटन समारोह के मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इस ऑटो पार्ट्स के संचालक राजा आलम ने बताया कि इस दुकान में सभी प्रकार के मोटरसाइकिल पार्ट्स उचित मूल्य पर ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई है।उन्होंने कहा कि वैसे तो यहाँ मोटरसाइकिल पार्ट्स की कई दुकानें हैं किंतु रेहान ऑटो पार्ट्स सबसे अलग है जहां मोटरसाइकिल पार्ट्स के अलावे यहाँ अनुभवी बाईक मैकेनिक द्वारा सभी प्रकार के मोटरसाइकिलों की बेहतर तरीके से सर्विसेज भी सस्ते दरों पर उपलब्ध है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में हमारा काफी पुराना अनुभव रहा है, यहाँ ग्राहकों को बाइक सर्विस कराने के बाद पूरी संतुष्टि मिलेगी।वही संचालक ने क्षेत्र के बाइक चालकों से अपील करते हुए कहा है कि इस दुकान पर एक बार अवश्य सेवा का मौका दें,हमारा प्रयास है बेहतर कार्य करने का।