चोरी के आरोप में महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस।

0
1525

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत लौकरिया थाना क्षेत्र स्थित नारायणगढ़ में चोरी के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पास चाबी का गुच्छा था। जिससे घर में घुसकर रुपया और गहना निकल रही थी। इसी दौरान महिला को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद महिला की लाठी डंडो से जमकर पिटाई की गई है। दरअसल, महिला प्रकाश चौधरी के घर में चोरी कर साधु चौधरी के घर में घुसी थी तभी लोगों ने पकड़ लिया। उसके बाद महिला को जमकर डण्डे से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बीच महिला चिल्लाती रही और छोड़ने का गुहार लगाती रही लेकिन महिला की कोई बात नहीं सुना जा रहा है लगातार मारपीट किया जा रहा है। महिला खैरपोखरा की रहने वाली है। जिसके पति का नाम रामू राम है। वहीं महिला का मयका नौतनवा बताया जा रहा है।
परिजन ले गए घर ग्रामीण बंश राज चौधरी के घर महिला चोरी कर रही थी तभी लोगों ने पकड़ा, पकड़ने के बाद उसके मायके वाले पहुंचे इसके बाद लोगों ने महिला को छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला को छुडॉने आए लोगों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विछिप्त है। इसका सर्टिफिकेट भी महिला के परिजनों के द्वारा दिखाया गया। मामले में लौकरिया थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि वीडियो प्राप्त हुआ है इसकी पुष्टि कराई जा रही है। किसी के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं है । मामले की जांच कर महिला के साथ मार पिटाई के संबंध में कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here