लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठ घाट की सफाई शुरू।

0
1071



Spread the love

बगहा। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है। क्षेत्र में लोग अपने अपने छठ घाटों की सफाई में जुट गए हैं।इसी क्रम में मंगलवार को बगहा एक प्रखंड के चंदरपुर रतवल पंचायत के रतवल छठ घाट की साफ सफाई के साथ साथ घाट पर व्यवस्थाओं की तैयारी शुरू हो गई है।वही मौके पर मौजूद नवयुवक संघ रतवल के अध्यक्ष लोकेश राव, पंचायत के मुखिया नितेश राव, बीडीसी लक्ष्मण यादव, सरपंच दिवाकर पाठक, समाजसेवी गुडलक राव, वशिष्ठ यादव, गगनदेव राव तथा रामध्यान राव ने छठ घाट का निरीक्षण किया और घाट की सफाई व श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं पर खास चर्चा भी किया गया।नवयुवक संघ के अध्यक्ष लोकेश राव ने बताया कि बगहा एक प्रखण्ड का रतवल छठ घाट क्षेत्र के सबसे बड़े घाटों में एक है जहां प्रत्येक वर्ष तकरीबन 20 से 25 हजार श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ जमा होती है।वही घाट पर पहुँचने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घाट पर कॉमन पंडाल,फस्ट एड,शुद्ध पेयजल तथा चाय की उत्तम व्यवस्था की जाती है।वही पंचायत के मुखिया नितेश राव ने बताया कि रतवल छठ घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पंचायत स्तर पर पूर्व में ही पक्के छठ घाटों का निर्माण करा दिया गया है जिससे अब श्रद्धालुओं को ठहरने में कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा।बता दें कि रतवल छठ घाट पर तकरीबन आधा दर्जन गांवों के श्रद्धालु पहुंचते हैं तथा प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जाती है।वही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नवयुवक संघ की टीम के साथ चौतरवा थाना की पुलिस प्रशासन काफी मुस्तैद रहती है।इस बार भी रतवल छठ घाट पर कई व्यवस्थाएं कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here