मझौलिया प्रखंड सभागार में बी डी सी की बैठक हुई संपन्न, सांसद, विधायक समेत प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

0
509

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड सभागार में बी डी सी की बैठक प्रखंड प्रमुख शुक्ता मुखी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे मौजूद सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा की राज्य सरकार मुखिया और समिति सदस्यों को अपंग बना दी है ।सभी जन प्रतिनिधि संगठित हो कर राज्य सरकार से अपनी अपनी मांगों को मांगने का प्रयास करे ।वही सांसद ने कहा की सभी जनप्रतिनिधि अपनी अपनी समस्याओं को लिखित रूप से मुझे दे उन समस्याओं को दिसा कमिटी की बैठक में निराकरण करने का प्रयास करूंगा । चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने कहा की सभी जनप्रतिनिधियो को मिल जुल कर विकास कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि रतनमाला, सरिसवा, चनायनबांध में सड़क निर्माण की कवायट तेज कर दी जाएगी।


सदन में आंगनबाड़ी केंद्रो से कथित रूप से उगाही होने पोषाहार में अनियमितता को लेकर बाल विकास पदाधिकारी पूनम कुमारी को जबर्दस्त कोप भाजन बनना पड़ा ।मुखिया आशा देवी पंचायत सरकार भवन में पदस्थापित सरकारी कर्मचारी के नही आने का मुद्दा उठाया जिस पर विधायक उमाकांत सिंह ने अविलंब कर्मियों के उपस्तिथि बहाल करने का निर्देश दिया। मुखिया सत्यप्रकाश ने निर्धारित स्थान पर बाजार बनाने तथा पेराई सत्र में गन्ना लदे वाहनों के जाम से निजात दिलाने की मांग की। इस बैठक में उप प्रमुख नरेश यादव , बीडीओ वरुण केतन , पंचायती राज पदाधिकारी , रंजन कुमार सिंह , मनरेगा पीओ नीरज कुमार पाण्डे , बी सी ओ प्रशांत कुमार मिश्रा , प्रखंड कृषि पदाधिकारी महम्मद अबुलैश , मुखिया संघ के अध्यक्ष हरी लाल यादव , अरुणा देवी , कमलापति देवी , सौदागर साह, साजरा खातून, सोहन साह, अजय राय , संतोष यादव , लालदेव राम , लाल बच्चा यादव, सहित मलय विश्वास , रिंकी सिंह, गायत्री देवी, रामवती देवी, रानी देवी, पूर्णिमा देवी, सरिता देवी, जीअन यादव , संतोष कुमार यादव , आलोक कुमार मांझी, सविता देवी आदि समिति सदस्य सुमित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजित बैठक के दौरान धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड प्रमुख सूक्ता मुखी ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here