बेखौफ अपराधियों ने लूट के वारदात को दिया अंजाम, विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू से किया हमला, जाँच में जुटी मझौलिया पुलिस।

0
1387



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के नान्होसती चौक के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट के दौरान बाइक सवार युवक को बदमाशों ने चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया। लोगों की मदद से घायल युवक को मझौलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु जी एम सी एच बेतिया रेफर कर दिया । थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि घायल युवक की पहचान मझौलिया पंचायत वार्ड नम्बर 7 निवासी दशई राम के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है । हर बिंदुओं पर घटना की जाँच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लेकर हमलावर युवकों की जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उक्त युवक अहवर कुड़िया अपने बहन के घर से करीब 10 बजे रात को बाइक से वापस मझौलिया घर लौट रहा था इसी दौरान कुछ बदमाशों ने घेरकर उसके मोबाइल और रुपये लूट लिए। विरोध करने के कारण चाकू गोद दिया।संयोग से उसी दौरान कुछ लोग जा रहे थे। उन्हें देखकर हमलावर भाग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here