थाना गेट पर लगे मेला के प्रांगण से दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार।

0
1182



Spread the love

भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट…

बगहा/भैरोगंज। भैरोगंज थाना गेट के सामने लगे मेला से नशे की हालत में शराब के नशे में धुत्त विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। भैरोगंज थाना क्षेत्र में शराब बंदी का कोई भी असर नहीं दिख रहा है नवरात्र को लेकर हर जगह प्रशासन की तैनाती की गई ताकि किसी प्रकार की अवैध सामान पर निगरानी रखा जाए बगहा पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार सिंह की उपस्थिति में स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जितने पूजा पंडाल बने हैं। उन सभी पूजा पंडाल के कमेटी के सदस्य एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय प्रशासन के बीच शांति समिति की बैठक की गई बैठक के दौरान सभी को हिदायत दिया गया कि मेला में किसी प्रकार के विस्फोटक सामान एवं अवैध सामान की बिक्री नहीं होगी और हर मेले के सुरक्षा के लिए प्रशासन को भी तैनात किया गया इसके बावजूद भी थाना क्षेत्र के हर चौक चौराहे पर शराब बिक रहा है जो प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है स्थानीय थाना के गेट पर जब शराब के नशे में शराबी घूम रहे हैं एवं पकड़े जा रहे हैं तो अन्य जगहों की क्या हाल होगा यह कहना मुश्किल है। प्रशासन के लाख पाबंदी के बावजूद मेले में तैनात प्रशासन के मौजूदगी में भी शराब का कारोबारी खुला प्रशासन की चुनौती दे रहें है। जिसका जिसका जीता जागता सबूत स्थानीय थाना गेट पर लगे मेला है। इस मेले से थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के निवासी विकास कुमार की कपड़ा की दुकान भैरोगंज बाजार में रेडीमेड की दुकान है। जो नशे की हालत में मेला में घूम रहा था और अंग्रेजी शराब के दो पीस जींस पैंट के पॉकेट में लिए हुए था इसको प्रशासन की जरा सा भी भय नहीं था कि थाना गेट के सामने लगे मेला में शराब लेकर घूम रहा हैं। थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि थाना गेट के सामने लगे मेला से नशे की हालत में घूम रहे विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है एवं उनके पास से 375 एमएल का अंग्रेजी शराब का दो पिस बरामद की गई है। दूसरे तरफ थाना क्षेत्र के मदरहनी गांव के निवासी नीलू साह स्प्लेंडर मोटरसाइकिल की डिक्की में 9 लीटर शराब लेकर भैरोगंज गांव के निवासी सभानंद साह के घर ले जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया है यह तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है नीलू साह एवं विकास कुमार को जेल भेजा जा रहा है एवं सभानंद साह पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here