मनरेगा योजना से राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में चारदिवारी का निर्माण।

0
946



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। विद्यालय में प्रमुखता के आधार पर मझौलिया प्रखंड के धोकराहा पंचायत स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में चार दिवारी का निर्माण कार्य जारी है । गौरतलब हो कि यह पंचायत विकास के पथ पर अग्रसर है । पंचायत के मुखिया आशीष भट्ट ने बताया कि मनरेगा योजना से विधालय के सुरक्षा के लिए चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है । जिससे विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राएं सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंचायत की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है।चारदीवारी निर्माण से छात्र छात्राओं सहित शिक्षा प्रेमियों में हर्ष ब्याप्त है । विधालय के प्रधानाध्यापक मुन्ना शर्मा का कहना है कि अब बच्चे विद्यालय परिसर में सुरक्षित रहेंगे। विद्यालय के सामने से सड़क निकली हुई है जिससे बराबर छोटी बड़ी गाड़ियां आती जाती रहती है। जिसके कारण बच्चों को विद्यालय आने और जाने में काफी कठिनाई होती है और दुर्घटना का भय बना रहता है। लेकिन अब बाउंड्री निर्माण होने से बच्चों को विद्यालय परिसर में पढ़ने लिखने और खेलने कूदने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।

अधिवक्ता संतोष कुमार शर्मा ने बाउंड्री निर्माण पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुखिया आशीष भट्ट को साधुवाद दिया है।
मनरेगा योजना मझौलिया के पीओ ने बताया कि सरकार द्वारा मनरेगा योजना से चहारदीवारी कार्य कराने का आदेश मिला है। जिस विद्यालय में चहारदीवारी नहीं है। वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा। इसके लिए मनरेगा योजना से राशि का भुगतान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here