भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। बगहा दो प्रखंड के अंतर्गत पंचायत राज चमवलिया के श्रृजि ब्रह्मपुर में लगभग 2016 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रृजी ब्रह्मपुर के प्रांगण में पुस्तकालय भवन का निर्माण किया गया था जो आज के तारीख में भी उसका देखरेख करने वाला कोई नहीं है और ना ही किसी को इस पुस्तकालय के बारे में जानकारी है। कि यह किस विभाग एवं किस योजना से यह काम कराई गई है। पुस्तकालय भवन जब बना तो लोगों के अंदर खुशी का माहौल था ।ताकि बच्चों को पुस्तकालय भवन से लाभ मिलेगी लेकिन यहां उल्टा ही हो गया 2016 में पुस्तकालय निर्माण का कार्य किया गया और भवन बनकर तैयार भी हुआ। लेकिन लगभग 7 साल बीतने के बाद भी इस भवन का शुद्धि लेने वाला कोई नहीं है विद्यालय के प्रधान शिक्षक लालबाबू चौधरी ने बताया कि पुस्तकालय भवन के बारे में मुझे जानकारी नहीं है कि किस योजना एवं कितने लागत से बनाई गई है। प्रखंड प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी बगहा एक के पूनम कुमारी ने बताया कि पुस्तकालय भवन का निर्माण कई जगह हुआ है लेकिन कहीं का भी स्थिति ठीक नहीं है और श्रृजि ब्रहमपुर विद्यालय के प्रांगण में बनी पुस्तकालय भवन के बारे में मुझे भी जानकारी नहीं है कि किस योजना एवं कितनी लागत से बनाई गई है इसके बारे में पता कर रहे हैं। किस योजना से बनाई गई है।