नाबालिक युवती का गन्ने के खेत मे मिला क्षत विक्षत शव, क्षेत्र में सनसनी का माहौल।

0
1366

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के कोइरी टोला के सरेह में एक नाबालिक युवती का शव गन्ने के खेत से क्षत विच्छत शव पुलिस ने बरामद किया है। शव मिलने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वही मृतिका की पहचान कोइर पट्टी गांव निवासी रामायण खटीक के 12 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि लड़की 8 सितंबर को साइकिल लेकर मवेशियों के लिए चारा लाने खेत की तरफ गई थी। जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी थी। परिजन काफी युवती की खोजबीन कर रहे थे। मृतका सोनी कुमारी के नाना ने बताया की गांव के लोग जब गन्ने के खेत की तरफ गए तो वहां से काफी दुर्गंध आ रही थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनहा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुँच कर पुलिस ने शव को बरामद किया लेकिन शव अधजले अवस्था में था और उससे काफी बदबू आ रही थी। जिसको पहचाना काफी मुश्किल था। मृतिका के नाना का आरोप है की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। और उसे जलाया गया है ताकि कोई पहचान न सके। मामले की जानकारी देते हुए धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और उसकी पहचान के लिए सोशल साइट्स का सहारा लिया गया। जिसके बाद उसकी पहचान परिजनों ने किया। शव को देखने से प्रतीत होता है की वह चार पांच दिन पूर्व का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की नाबालिग की हत्या कैसे की गई है और उसके साथ दुष्कर्म हुआ भी है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here