भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। बीते दिन बगहा रतनमाला में महावीर झंडा के समय डीजे एवं आर्केस्ट्रा पर रोक लगाई गई थी लेकिन कृष्ण जन्म अष्टमी के अवसर पर लाख पाबंदी के बावजूद भी भैरोगंज थाना क्षेत्र के थाना से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर संस्कृति कार्यक्रम चल रहा था सांस्कृतिक कार्य में भोजपुरी के साथ-साथ असली गाने भी चल रहे थे लेकिन इस बात की खबर स्थानीय प्रशासन को भी नहीं लगी और स्थानीय प्रशासन इस बात से बेखबर रही नुनियापट्टी के कुछ ग्रामीणों से इस संबंध में पूछताछ की गई लेकिन उन लोगों ने नाम छपवाने का शर्त नहीं रखकर बताया कि कृष्ण अष्टमी के छठियार के दिन रेलवे दल के बगल में स्थित हनुमान मंदिर पर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन हुआ था इस संबंध में थाना अध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि मैं अभी बगहा कोर्ट में आया हूं थाना चलने के बाद इस मामला पर संज्ञान लिया जाएगा