


बगहा। बगहा एक प्रखंड क्षेत्र के लगुनाहा चौतरवा पंचायत अंतर्गत श्री खाकी बाबा आश्रम परिसर में बुधवार को हर्षोल्लास के माहौल में कंस बध मेला आयोजित हुआ। कंस का 50 फीट ऊंचा आकृति आकर्षण का केंद्र बना रहा। कंस बध मेला देखने के लिए हजारों लोग विभिन्न गावों से आए थे। अंत में हाथी पर सवार कृष्ण के वेशधारी किशोर आश्रम परिसर से निकले। उन्हें हाथी पर बैठाया गया। फिर कंस के विशाल आकृति के सामने हाथी आया। वहां हाथी द्वारा कौतुक क्रीड़ा के बाद कृष्ण ने कंस का बाण से बध किए। वही आकर्षण का दूसरा केंद्र श्रीकृष्ण मंदिर रहा।जहां भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से बाल लीला तक का झांकी प्रस्तुत की गई थी।जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी।