भैरोगंज से राजेश कुमार की रिपोर्ट
बगहा/भैरोगंज। भैरोगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के नड्डा चौक पर दिलीप सिंह की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। जो विते दिन विजय साह नड्डा खेखरिया टोला के निवासी एक आवेदन इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार दिलीप सिंह के द्वारा मारपीट को लेकर थाने मे आवेदन दिया हैं। आवेदन में बिजली बल्व वापस करने लेकर नड्डा चौक पर स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार से मारपीट हुई। जिसमें विजय साह एवं उसके भाई जख्मी हैं। थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि बिजय साह के द्वारा एक आवेदक प्राप्त हुआ हैं आवेदक विजय साह थाना क्षेत्र के नड्डा खेसरिया टोला के निवासी है। जो विते दिन नड्डा चौक पर इलेक्ट्रॉनिक की दुकानदार दिलीप सिंह के दुकान से बल्व खरीद कर ले गए थे। बल्व गारंटी में था जिसको लेकर दिलीप सिंह के दुकान में लौटाने आए थे जिसको लेकर मारपीट की घटना घटी है। आवेदक विजय साह ने आवेदन में दिलीप सिंह दीपू सिंह कुंजबिहारी सिंह भूषण सिंह पर आरोप लगाया है कि इन लोगों ने मारपीट कर हमको एवं हमारे भाई को जख्मी कर दिया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है प्रशासन के द्वारा अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।