मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय पारस पकड़ी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार प्रधानाध्यापक रमाशंकर सिंह शिक्षक मनोज कुमार मिश्रा मनोज राम लाल बाबू शाह प्रेमशिला सिंह नूतन कुमारी ठाकुर आदि ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। अपने संबोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि शिक्षक आधुनिक भारत के निर्माता है। अज्ञानता रूपी अंधकार से ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर शिष्य को ले जाकर भविष्य का निर्माण करते हैं। छात्रों को देशभक्त परिश्रमी ईमानदार और कुशल होना चाहिए। शिक्षकों के बताएं रास्ते पर चलना छात्रों का नैतिक कर्तव्य है।
प्रधानाध्यापक रमाशंकर सिंह ने कहा कि गुरु ज्ञान के भंडार होते हैं। छात्रों को गुरुजनों के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी अपने-अपने संबोधन में गुरु की महता पर प्रकाश डाला। इधर उच्च माध्यमिक विद्यालय महानागनी एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय में भी शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। छात्रों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्रों सहित शिक्षा प्रेमी मौजूद थे।