बगहा। बगहा एक प्रखंड अंतर्गत मझौवा पंचायत के बांके पट्टी मझौवा धांगड़ टोली गांव में मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर चौतरवा थाना के एस आइ अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई छापेमारी में शराब का कारोबार करने वाला अभियुक्त परदेशी धांगड़ को गिरफ्तार किया गया। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी संख्या 233/2023 दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को मंगलवार को ही न्यायिक हिरासत में बगहा भेजा गया।