


बगहा। बगहा पुलिस जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 727 मुख्य मार्ग पर मंगलवार को अग्रवाल वाटिका के सामने राणा बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमे बाइक सवार दो लोगों में एक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद बस के साथ खलासी को गिरफ्तार फरार किया गया है।वही इस दुर्घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृतक और घायल व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी प्रमोद कुशवाहा के रूप में हुई है तो वही घायल की पहचान भानु चौधरी के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनो व्यक्ति बगहा बाजार के की ओर जा रहे थे इसी क्रम में तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दिया।वही पुलिस अग्रेसर कार्यवाई करते हुए घटना की जांच में जुट गई है।