बगहा। बगहा एक प्रखंड के चंदरपुर रतवल पंचायत के ग्राम रतवल वार्ड नं 09 में आगामी 27 अगस्त को एक बार फिर से निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न किया जाएगा।वही इस शिविर का आयोजन श्री सर्वेश्वरी सेवा सदन रतवल में स्व0 राघव शरण राव के सुपुत्र डॉक्टर धनन्जय राव के निजी आवास पर सम्पन्न होगा।इस शिविर का आयोजन मुख्य रूप से श्री सर्वेश्वरी समूह देवस्थानम पड़ाव वाराणसी के सौजन्य से कराया जा रहा है जहाँ आयुर्वेदिक एवं फकीरी पद्धत्ति द्वारा मिर्गी रोगियों की इलाज कि जाएगी।वही श्री सर्वेश्वरी सेवा सदन रतवल के व्यवस्थापक धनन्जय राव ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अगस्त दिन रविवार की सुबह 4 बजे भोर में सभी मिर्गी के रोगियों को निःशुल्क दवा खिला दी जाएगी।इसलिए सभी मिर्गी रोगी अपने परिजनों के साथ एक दिन पूर्व ही 26 अगस्त दिन शनिवार की संध्या तक रतवल पहुँचना होगा।व्यवस्थापक धनन्जय राव ने बताया कि श्री सर्वेश्वरी सेवा सदन रतवल में सभी आगन्तुकों के ठहरने व खाने की उचित व्यवस्था की गई है।व्यवस्थापक धनन्जय राव ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपके गांव शहर या मुहल्ले में कोई भी मिर्गी का मरीज दिखे तो कृपया उसे इस निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर में पहुँचाने का प्रयास करें।साथ ही मरीजों के नम्बर लगाने के लिए कृपया इन दिए गए मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क करें-(1)9415103705.(2)8299391428.(3)9123498054.(4)7004909791.बता दें कि श्री सर्वेश्वरी सेवा सदन रतवल में बड़े पैमाने पर कई बार निःशुल्क मिर्गी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा चुका है जहाँ दूर दूर से आये अबतक सैकड़ों मिर्गी के मरीज ठीक हो चुके हैं और वे आज अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।तो आइए मानव सेवा की दिशा में एक संकल्प लेते हुए सार्थक पहल करें और अपने क्षेत्र को मिर्गी की बीमारी से मुक्त बनायें।
Home पश्चिमी चम्पारण रतवल में होगा निःशुल्क “मिर्गी” चिकित्सा शिविर का आयोजन।जहां सैकड़ों की संख्या...