मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत पूर्व प्राचार्य ने किया पौधरोपण।

0
912

Spread the love

बगहा/मधुबनी। गंडक पार के मधुबनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय कृत श्री हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज मधुबनी के पूर्व प्राचार्य पंडित भरत उपाध्याय ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पौधरोपण किया।साथ ही इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव”मेरी माटी मेरा देश”के इस महा अभियान में सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जिससे राष्ट्र और सशक्त हो,उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम गांव से लेकर शहरों तक मची हुई है।देश पर बलिदान देने वाले वीर सपूतों की याद में अनेकों प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन भी किये जा रहे हैं।हालांकि स्वतंत्रता दिवस को लेकर देश के युवाओं में नई उमंग दिख रही है।पूर्व प्राचार्य ने कहा कि भारत के हर घर में आजादी का अमृत महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस पर घर घर में तिरंगा फहराया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here