बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय आज कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में आमजनों यथा-मु0 मराछो देवी, नूर अख्तर अंसारी, संजय कुमार आर्य, भवानी देवी, बृजेश कुमार, प्रतिमा कुमारी, अशोक राय, अशोक ठाकुर, ओमप्रकाश पाण्डेय, भूषण मुखिया, हरेन्द्र प्रसाद आदि की समस्याओं/शिकायतों को बारी-बारी से सुना। कार्यक्रम में आमजनों की कई समस्याओं/शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया। साथ ही कई मामलों में संबंधित अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के जनता दरबार में कुल-55 मामले आये, जिसमें राजस्व शाखा के 30 मामले सहित अन्य विभागों यथा-थरूहट, शस्त्र, विधि शाखा, आपूर्ति से संबंधित मामले शामिल हैं। जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो पाया, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने हेतु निर्देशित किया गया।ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी वैसे तो प्रतिदिन आमजनों से मिलते हैं, लेकिन शुक्रवार को जनता दरबार कार्यक्रम निर्धारित है, जिसमें अधिक संख्या में आमजन अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराते हैं। जिलाधिकारी द्वारा कई समस्याओं का तुरंत समाधान करा दिया जाता है तथा अन्य मामले में संबंधित विभाग/अधिकारी को त्वरित गति से समाधान कराने हेतु निर्देशित किया जाता है। आमजनों की शिकायतों/समस्याओं के नियमानुकूल समाधान को लेकर जिलाधिकारी द्वारा नियमित रूप से समीक्षा भी की जाती है।इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल राय, वरीय उप समाहर्ता, डॉ0 राजकुमार सिन्हा, श्री मनीष कुमार, श्रीमती बेबी कुमारी, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, एएसडीएम, बेतिया, श्री अनिल कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Home पश्चिमी चम्पारण जनता दरबार कार्यक्रम में आमजनों की समस्याओं/शिकायतों से जिलाधिकारी हुए अवगत, कई...