मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत पीपर पाती पुल के समीप इंडियन फैमिली रेस्टोरेंट का फीता काटकर उद्घाटन जिला पार्षद मोहम्मद जियाउद्दीन ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन उपरांत अपने संबोधन में जिला पार्षद मोहम्मद जियाउद्दीन ने कहा कि अब इलाके में भी लजीज बिरयानी का स्वाद तिरवाहवासी उठा सकते हैं।अब इसके लिए शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा।संचालक मोहम्मद अबरार और मुन्ना भाई ने बताया कि हमारे यहां परिवार के साथ मटन बिरयानी, चिकन बिरयानी, तास,कबाब, चिकन कोरमा,सिक आदि का लुफ्त तिरवाह वासी उठा सकेंगे।
इस अवसर पर इरशाद आलम, सरफराज आलम, चंदन कुमार, नौशाद आलम , पिंटू कुमार , टूना कुमार , निसार आलम , किशोरी लाल , दिनेश कुमार , अच्छेलाल प्रसाद आदि उपस्थित थे। इस फैमिली रेस्टोरेंट के खुलने से तिरवाह वासियों में हर्ष देखा जा रहा है।