आशा कार्यकर्ताओ ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।

0
683


https://patnanews24live.com/wp-content/uploads/2025/04/WhatsApp-Image-2025-04-29-at-7.26.49-AM.jpeg
Spread the love

मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…

बगहा/मधुबनी। मधुबनी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के प्रांगण में अपनी मांगों को लेकर सभी आशा कार्यकर्ताओ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन दिया गया। एवं अनिश्चित कालीन हड़ताल का ऐलान किया। आशा फैसिलेटर बसंती देवी, रीता देवी, सिमा देवी, सबरुन नेशा, रिंकू देवी, आशा पांडेय, सुगंती देवी ललिता देवी आदि ने बताया कि, सरकार जबतक हमलोगों की मांगों को नही मान लेती हैं तबतक हमलोग अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे। आशाओ ने अपनी मांगों को बताया कि, आशाओ को नियमित मानदेय दिया जाय, एवं मानदेय के रूप में कम से कम 10 हजार रुपये किया जाय। करोंना काल की ड्यूटी के लिए सभी आशाओ का 10 हजार रुपये करोना भत्ता दिया जाय। फैसिलेटरो को बीस दिन की जगह पूरे माह का भ्रमण भत्ता दैनिक 5 सौ रुपये की दर से भुगतान किया जाय। आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसिलेटर को भी सामाजिक सुरक्षा योजना,बृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिया जाय। जनवरी 2019 के समझौता के अनुरूप मुकदमो की वापसी एवं अन्य अकार्यविन्त विन्दुओ को शीघ्र लागू किया जाय। सहित सभी मांगो को सरकार के समक्ष रखा गया है। ऊक्त मौके पर आशा कार्यकर्ता दुर्गावती देवी, राबड़ी देवी, नीता देवी, किरन देवी, अनिता देवी सहित सभी आशा मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here