मधुबनी से सफारुद्दीन अंसारी की रिपोर्ट…..
बगहा/मधुबनी/धनहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी के नियत से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया है। तथा बरामद युवती को 164 के बयान हेतु न्यायालय भेज दिया है। धनहा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 23 जुलाई को युवती के माता द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया था। जिसमे गांव के ही एक लड़के पर आरोप लगाया गया था कि, लड़के द्वारा शादी के नियत से अपहरण कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस तलाश कर रही थी। जिसे शनिवार की शाम बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है।