डीआरसीसी आने वाले छात्र-छात्राओं को सही तरीके से दें परामर्श : जिलाधिकारी।

0
541

बेतिया। जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी विभिन्न काउंटरों पर कार्यरत कर्मियों सहित प्रबंधक, डीआरसीसी से क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ली। इसके साथ ही उपस्थित आवेदकों, लाभार्थियों से भी फीडबैक लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रबंधक, डीआरसीसी को निर्देश दिया कि यहां आने वाले छात्र-छात्राओं को सही तरीके से परामर्श दिया जाय ताकि वे आगे बढ़ सकें। छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। अगर किसी छात्र-छात्रा को किसी प्रकार की समस्या है, तो उसका समाधान गंभीरता के साथ कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देश दिया कि बिहार स्टूडेंट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ जिले के योग्य छात्र-छात्राओं को मिले, इसे हर हाल में सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तय किये गये लक्ष्य के अनुरूप कारगर तरीके से कार्य करना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी, सख्त कार्रवाई होगी। इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा परिसर में संचालित आधार केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया। आधार केन्द्र पर उपस्थित कर्मी से जिलाधिकारी ने किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, प्रबंधक, डीआरसीसी, श्री प्रेम प्रकाश दिवाकर, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here