बगहा/चौतरवा। बगहा में इन दिनों आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय है। इसी क्रम में बगहा इंस्पेक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में चौतरवा और भैरोगंज थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। वही इस फ्लैग मार्च के दौरान क्षेत्र के लोगों से मुहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की जानकारी दी गई है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर आज इंस्पेक्टर आनंद कुमार के नेतृत्व में भैरोगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के साथ, बसवरिया, रायबरी महुअवा, सिसवा बसन्तपुर, इंग्लिशिया इत्यादि गावो में पुलिस बल तथा पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाली गई है। वही इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आज भैरोगंज व चौतरवा थाना के साथ संयुक्त रूप से दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाली गई है, जिसका उद्देश्य आगामी मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना तथा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखना।