


मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत बखरिया पंचायत के बजरंग खाद भंडार में सोच बदलो किस्मत बदलेगी स्लोगन के साथ पारले बायो केयर एलएलपी कंपनी लिमिटेड बहराइच उत्तर प्रदेश के द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के बेतिया पश्चिम चंपारण के मार्केटिंग अफसर विश्वजीत कुमार ने कंपनी के उत्पादों पारले नेचुरल पोटाश ,पारले सुपर जैविक, पारले गोल्ड जिंक ,पारले गोल्ड ट्राई को प्लस, पारले गोल्ड गन्ना स्पेशल, पारले गोल्ड सल्फर आदि उत्पादों के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जैविक खेती किसानों के लिए अति लाभकारी है।
किसान संगोष्ठी में उपस्थित सुशील कुमार जायसवाल ने कहां की युग की पुकार जैविक खेती है। रासायनिक उर्वरक किसान और खेतों दोनों के लिए विनाशकारी है।
रासायनिक उर्वरकों से खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। अब अधूरी खेती नहीं पूर्ण खेती करें। पारले बायो केयर कंपनी के उत्पाद किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। इस अवसर पर विकास पांडे ,प्रकाश कुमार पांडे, पन्नालाल राम ,प्रमोद पांडे, मोहम्मद नूर हसन, जटा शंकर पांडे, विनोद ठाकुर, हृदयानंद यादव, देवेंद्र चौबे, नितेश पटेल ,राम अवतार यादव ,संजय ठाकुर अजय चौबे मोहम्मद, आयुल आदि किसान उपस्थित थे।