मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट……..
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया । आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में कुल 8 मामलों का निपटारा किया गया। उक्त जनता दरबार अंचलाधिकारी ओम प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष अभय कुमार अंचल निरीक्षक राधेश्याम यादव के नेतृत्व में आयोजन किया गया। जिसमें भूमि विवाद का निपटारा किया गया। जिसमें कुल आठ मामले प्राप्त हुए जिसमे आठ मामलों को ऑन द स्पॉट निपटारा कर दिया गया । लंबित शेष मामलों की अगले शनिवार को सुनवाई होगी। लंबित मामलों के फरियादियों से संबंधित समुचित दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। अगली तिथि निर्धारित कर जनता दरबार की समाप्ति कर दी गई है। इस मौके पर अखिलेश शर्मा, विकास कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।