आशा व आशा फैसिलिटेटर का पांचवें दिन भी जारी रहा धरना , धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ता का बिगड़ी तबीयत।

0
608

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….

बेतिया/मझौलिया। आशा व आशा फैसिलिटेटर का अनिश्चित काल हड़ताल पांचवें दिन भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया परिसर में हड़ताल जारी रहा । प्रखंड क्षेत्र के तमाम आशा व आशा फैसिलिटेटर कर्मी द्वारा 9 सूत्री मांगों के पूर्ति के लिए आवाज बुलंद की। आशाओं को पारितोषिक के बदले मानदेय दस हजार की घोषणा के साथ ही आशा फैसिलिटेटरओ 20 के बदले 30 दिन लेने और प्रतिदिन 500 के दर से भुगतान करने की मांग की। हड़ताल के चलते स्वास्थ्य सेवा पर प्रतिकूल असर देखा गया जिसमे ओपीडी सेवा सहित कार्यलय बाधित रहा।

गौरतलब हो कि अनिश्चितकालीन धरना के दौरान आशा कार्यकर्ता गर्मी के कारण आशा आभा देवी बेहोश हो गई जिसका इलाज जारी है । इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरओ को समझाया गया है कि अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रस्तुत करें। स्वास्थ्य सेवा संचालित होने दे । इसे प्रभावित ना करें । इस अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में संध्या देवी , प्रमिला देवी , चंदा देवी , मीरा देवी , आरती देवी , संतोषी रानिब ,सरोज देवी सहित आशा कर्मी व फैसिलिटेटर शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here