बगहा/चौतरवा। प्रखंड बगहा एक अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के जमादार टोला गांव में दहेज लोभियों द्वारा विवाहिता को जलाकर मार डाला। बताते हैं कि सोनबरसा मटियरिया थाना के सेरवा मजीदवा गांव निवासी विवाहिता के पिता अच्छेलाल साह ने चौतरवा थाना में प्राथमिकी संख्या 214/2023 दर्ज कराया है। प्राथमिकी में ससुरालियों के मोहन साह, बबलू साह, राजा साह, हरेंद्र साह, सुरेश साह समेत आठ लोगों पर उसकी बेटी सुनीता को मारपीट कर जिंदा जला डालने का आरोप लगाया है। आवेदन पत्र के मुताबिक 16 मई 2022 को वह अपने बेटी की शादी उक्त गांव निवासी सुरेश साह के पुत्र मोहन साह के साथ किया था। एक साल उनका वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण माहौल से चला। फिर ससुरालियों द्वारा मोटरसाइकिल की मांग करने लगे।विवाहिता को प्रताड़ित करने का सिलसिला आरंभ हुआ। विवाहिता बार बार कहती रही कि उसके पिता गरीब हैं। परंतु उसकी कोई सुनने वाला नहीं था। बीते 13 जुलाई की मध्य रात्रि ससुरालियों ने उसे जिंदा जला डाला। इस संदर्भ में उन्हें गुप्त सूचना मिली तो पुत्री के ससुराल गए तथा उसके बारे में पूछा किया तो बताया गया कि उसकी बेटी ने खुदकुशी कर ली थी। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच में पुलिस जुटी गई है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।