मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट….
बेतिया/मझौलिया। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत चयनित पंचायतों में बनने वाली कचरा प्रबंधन इकाई भवन का स्थल निरीक्षण मझौलिया प्रखंड अंतर्गत रतनमाला एवं चनायनबांध पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन और अंचलाधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने किया।
निरीक्षण के दौरान रतन माला पंचायत की मुखिया निर्मला तिवारी व चनायनबांध पंचायत की मुखिया गिरजा देवी पति शिव शंकर यादव सहित स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्वयक तथा पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वस्थ गांव समृद्ध गांव की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए पंचायत के सभी घरों को डस्टबिन का वितरण किया गया है जिसको लेकर अंचलाधिकारी द्वारा एनओसी दिया गया है ताकि जल्द से जल्द अवशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत भवन निर्माण का कार्य हो सके। इस दौरान बीडीओ और सीओ ने लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ा कर जागरुक किया।