जलसा का हुआ बीबी बनकटवा गांव में आयोजन सैकड़ो की संख्या में पहुँचे मुस्लिम समुदाय के लोग।

0
838

बगहा/चौतरवा। बगहा एक प्रखंड के बीबी बनकटवा पंचायत के बीबी बनकटवा गांव में मंगलवार की शाम जलसा का आयोजन किया गया। जिसमे मौलाना अहमद हुशेन, मदनी सहायक नाजिया इमारत सरिया फुलवारी सरीफ पटना, तथा इमारत सरिया के अनेकों आलिम सामिल रहे।

जलसा में दिन इस्लाम की बातों के साथ सामाजिक बुराइयों को खत्म किया जाय, तथा सभी बुराइयों को तौबा कर दिन की राह पर चलने को लेकर मौजूद सभी को बताया गया। जलसा के दौरान एक सामाजिक सुधार हेतु संगठन का चयन किया गया । मौके पर सब्बीर खाँ, नन्हे खाँ, मुन्ना मियां, नसीम अख्तर, साहेब जान मियां, असगर मियां, बच्चा मियां, समीउल्लाह, लालमोहम्मद मियां, इरसाद खाँ, एनाएतुल्लाह समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here