


बगहा। मामला बगहा पुलिस जिले के छतरौल सरेह की है,जहां सरेह में अपने खेतों में काम करने गई एक महिला को,पूर्व से घात लगाए बैठे एक आशिक मिजाज युवक ने महिला की मुह दबाकर गन्ने के खेत में ले जाने लगा, जिसको लेकर महिला ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।वही हल्ला सुनकर आस पास के लोग पहुंच गए और आशिक मिजाज युवक को धर दबोचा, फिर महिला की आपबीती सुनने के बाद ग्रामीणों ने युवक की कुटाई शुरू कर दिया।वही सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल युवक को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है।वही इस मामले में आरोपी की पहचान चखनी रजवटिया पंचायत के सिताटोला वार्ड नं0 4 निवासी प्रमोद तुरहा के 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में हुई है।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।