मसान नदी पर टावर पोल लगाने का कार्य अंतिम दौर में, अब निर्बाध मिलेगी भरपूर बिजली।

0
629

बगहा/चौतरवा। चौतरवा थाना क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को बरसात में अब बिजली संबंधित परेशानी समाप्त हो जाएगी। विद्युत पावर ग्रिड सब स्टेशन शक्ति चौतरवा प्रशाखा के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हर साल मसान नदी में रायबारी महुआवा गांव के पास बिजली पोल के मसान की बाढ़ में बह जाने से कई सप्ताह बिजली सेवा बाधित रहती थी। वैकल्पिक व्यवस्था बगहा से कराने पर भी परेशानी नहीं हो पाती कम। विद्युत विभाग ने रायबारी महुआवा के पास मसान नदी में पांच टावर पोल का निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू की।जो अब समाप्ति की ओर है। चार टावर पोल का निर्माण करवाया जा चुका है। पांचवा का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि 20 जुलाई तक कार्य पूरा हो जाएगा। वही यदि बाढ़ आ भी जाए तो भी विद्युत सेवा बाधित नहीं होगी। वही उन्होंने बताया कि पिछले माह बिजली बिल मात्र 33 लाख रुपए ही जमा कराई जा सकी। जो लक्ष्य का आधे से भी कम रहा। सो इस माह में औचक निरीक्षण जांच टीम गठित की गई है। वही डोर टू डोर जाकर मीटर रीडिंग करेगी। जिस उपभोक्ता का बिल 2000 ₹ या उससे ज्यादा होगा उनका कनेक्सन काटा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here