मझौलिया प्रभारी बीडीओ ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 का लिया जायजा, स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक।

0
817



Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत मझौलिया के प्रभारी बीडीओ शिव जन्म कुमार ने प्रखंड के अहवर कुड़िया पंचायत में ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की स्वच्छता के प्रति सोच को शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफल बनाना है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में कचरा उठाव के लिए नीले और हरे रंग का डस्टबिन ग्रामीणों को उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीणों का परम कर्तव्य है कि कचरे को निर्धारित डिब्बे में डालकर कचरा उठाव करने वाले को दे तथा अपने घर आंगन को स्वच्छ बनाते हुए आस पास पड़ोस को भी स्वच्छ बनावे। गौरतलब हो कि प्रभारी बीडीओ के साथ-साथ पंचायत की मुखिया जानकी देवी भी अपने हाथों से कचरा को उठाते हुए देखी गई तथा स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करते नजर आई। जागरूकता के दौरान वार्ड नंबर 11 दलित बस्ती में प्रभारी बीडीओ को दलितों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। दलितों ने आवास योजना, वृद्धा पेंशन, शौचालय योजना, नल जल योजना सहित विभिन्न विकास योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याओं को आक्रोश पूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया। दलितों का स्पष्ट रूप से कहना था कि आज तक उनको शौचालय नसीब नहीं हुआ है जबकि मझौलिया प्रखंड ओडीएफ घोषित काफी पूर्व में हो चुका है। अपने अपने टूटे-फूटे आवास को दिखाते हुए दलितों ने कहा कि आज भी हम दलित आवास योजना से वंचित हैं। हम लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ भी नहीं मिलता है। इस भीषण गर्मी में नल जल योजना के लाभ से भी वंचित हैं।दलितों के आक्रोश का सामना करते हुए प्रभारी बीडीओ ने कहा कि आवास योजना के लिए अनुशंसा कर दिया है बहुत जल्द पंचायत भवन में एक कैंप लगाकर सभी समस्याओं से निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।मुखिया जानकी देवी पति समाजसेवी किशुन पडित ने बताया कि पंचायत विकास के लिए विकास योजनाओं को पूरा किया जा रहा है। आवास योजना, शौचालय योजना, नल जल योजना, वृद्धा पेंशन से वंचित ग्रामीणों की सूची संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर पर्यवेक्षक अनिल कुमार, अजीज मियां, मुस्ताक आलम, दिनेश साह, राजेश राम, राजन कुमार, उमेश प्रसाद, मुकेश प्रसाद, अजय साह सहित विनोद माझी, हरिंदर माझी, बाला माझी, बाबूलाल माझी, हजारी मांझी, महेंद्र माझी, चंद्र मांझी, लक्ष्मण मांझी, स्वच्छाग्रही मुन्ना मांझी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here