मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…
बेतिया/मझौलिया। मझौलिया थाना परिसर में भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए सीओ सूरज कांत एवं थानाध्यक्ष अभय कुमार की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया।इसकी अध्यक्षता सीओ सूरज कांत ने की। सीओ ने बताया कि जमीन संबंधित विवादों को लेकर थाना परिसर में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें दाखिल परिवाद की सुनवाई सीओ एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया। नए मामलों में जहां संबंधित दूसरे पक्ष को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के अगली सुनवाई में बुलाया गया। वहीं पूर्व में दाखिल परिवाद में दोनों पक्षों की बात सुनने के साथ ही भूमि विवाद के मामले में प्रस्तुत कागजात का अवलोकन किया गया। जनता दरबार में छह मामलों का निष्पादन हुआ तथा 8 प्राप्त हुआ। मौके पर अंचलाधिकारी सुराज कांत थानाध्यक्ष अभय कुमार अंचल लिपिक रामु उराव सहित ग्रामीण उपस्थित थे ।