विश्व शांति एवं जन कल्याण हेतु सेंनुवरिया पंचायत में अष्टयाम संकीर्तन का हुआआयोजन, भक्तिमय हुआ गांव का माहौल।

0
807

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…

बेतिया/मझौलिया। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत सेंनुवरिया पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में 24 घंटे का अखंड अष्टयाम
संकीर्तन का आयोजन किया गया। जहां महिला मंडली द्वारा हरिनाम संकीर्तन का सस्वर गायन आकर्षण का केंद्र बना रहा। इस अष्टयाम के आयोजन से गांव सहित आसपास का माहौल भक्तिमय रहा। पंचायत की मुखिया ज्योति श्रीवास्तव समाजसेवी रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि शिव पार्वती मंदिर के 40 वीं वर्षगांठ श्रद्धालु भक्तों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच देवाधिदेव महादेव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना की गई।देश की एकता, अखंडता सांप्रदायिक सौहार्द एवं सुख समृद्धि तथा विश्व शांति के लिए जन सहयोग से जन कल्याण हेतु अष्टयाम किया जा रहा है। अष्टयाम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं के हरे राम हरे कृष्ण के लयबद्ध मधुर स्वर गूंज रहे थे। जो दृश्य काफी अद्भुत एवं वातावरण पूरी तरह से भक्तिपूर्ण था । तथा समापन के दौरान बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया तथा भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर बेलास सहनी, बासुदेव ठाकुर, जय श्री दास, भुवन पांडे, अजय यादव, सुनील सिंह, शंकर यादव सहित अन्य ग्रामीणों की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here