निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा 55000 हजार के साथ मझौलिया प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी।

0
851


Spread the love

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट…..

बेतिया/मझौलिया। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने आज मझौलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को 55000 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा है।इस संबंध मे निगरानी विभाग के डीएसपी सुजित कुमार सागर ने बताया कि मझौलिया के जन वितरण दुकानदार अजीत कुमार ओझा से शोकॉज वापस लेने और जनवितरण दुकान की लाइसेंस रद्द नहीं करने के एवज में मझौलिया प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने 55000 रूपया की मांग की थी। इस मामले में जन वितरण दुकानदार अजीत कुमार ओझा के शिकायत पर सत्यापन करने के बाद आज सुबह बेतिया के न्यू कॉलोनी स्थित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को उनके निजी आवास से 55000 रुपया रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।जिन्हें टीम के द्वारा पटना ले जाया जा रहा है।
बताते चलें कि इसके पूर्व बेतिया के अंचलाधिकारी, नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक, शिक्षा विभाग के कलर्क, सहायिका के पति, मुखिया आदि को निगरानी विभाग द्वारा रिश्वत लेते गिरफ्तार किया जा चुका है। अचानक हुई निगरानी की कार्यवाही की खबर से जिले में हड़कंप मचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here