मजदूरी मांगने गए युवक की निर्मम हत्या जांच में जुटी पुलिस

0
571

बगहा। बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र में एक मजदूर की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के जबका फार्म निवासी स्वर्गीय वशिष्ट चौधरी का पुत्र कमलेश पटेल (35) के रूप में हुई है। कमलेश पटेल की मजदूरी के 15 सौ रुपये मांगने पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पहले मृत युवक का रामनगर थाना के टम्पू टोला निवासी इनल उरांव से पैसे मांगने को लेकर हुई कहासुनी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही मजदूर की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।
मरने के पहले दिया था धमकी मृतक कमलेश पटेल का भाई अखिलेश चौधरी ने बताया कि कमलेश घर में मजदूरी का काम करता था। इनल उराव के यहां कुछ दिन पहले मजदूरी किया था। जिसमें 15 सौ रुपया बाकी लग गया था। उसी पैसा को लेकर 7 दिन पहले कमलेश से इनल उराव से झगड़ा हुआ था। झगड़ा के बाद कई दफा इनल उराव और उसके सहयोगीयों के द्वारा कमलेश को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बगहा अनुमकण्डलिय अस्पातल पोस्टमार्टम हेतु लाई है। वही घटना की जांच रामनगर थाना की पुलिस द्वारा गहनता पूर्वक की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here