बगहा। बगहा अनुमंडल अंतर्गत पिपरासी थाना क्षेत्र के काटी टोला गांव में मचान पर सोने के दौरान स्पर्श डांस लिया जिसको लेकर इलाज के लिए रामनगर के भावल लाया गया जहाँ व्यक्ति की मौत हो गई है। मृत व्यक्ति की पहचान रामअवध मुसहर का पुत्र बृजेश मुसहर के रूप में हुई है परिजनों ने शव को बगहा अनुमंडलिय अस्पाताल लेकर पोस्टमार्टम हेतु पहुँचे है।